top of page

हनुमान जयंती (16 अप्रैल 2022, शनिवार)

चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती हर साल मनाई जाती है। ऐसी मान्‍यता है कि इस दिन राम भक्‍त हनुमानजी का जन्‍म हुआ था। पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा इस साल 16 अप्रैल, शनिवार को है। हनुमान जयंती जब मंगलवार या फिर शनिवार को पड़ती है तो इसका महत्‍व और बढ़ जाता है।


SCA Vatika में हनुमान जयंती के अवसर पर लीला-मोना गोशाला की गायो को नहलाया गया।


बालिका नीति गोराना (आयु 2 वर्ष) बाल-हनुमान की कुछ शरारतों में..







Comments


bottom of page