top of page

श्रीमद्भागवत-महापुराण का भावपूर्ण संकलन भाग-7 और कोरोना महामारी से मुक्ति का आह्नान

कोरोना महामारी के चलते पुरुसोत्तम मास (18 सितंबर से 17 अक्टुबर 2020) में श्री दिलीपभाई गोरोना और कु. ईंदुबेन गोराना ने श्रीमद्भागवत-महापुराण का SCA Vatika में पारायण पाठ करने का दृढ़ निश्चय किया। सुरेश गोराना ने ईस पावन पाठ का बहुत ध्यान से श्रवण किया और विडियोग्राफ़ी भी की एवं आखूड खजाने से कुछ अमुल्य मोती चूने है जिसे क्रमशः प्रस्तुत करते हुए हमें अद्वीतिय आनंद की अनुभूति हो रही है।

।। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ।।

श्रीमद्भागवत-महापुराण के पठन पर संकलित संपूर्ण फिल्म का भाग-7 यहाँ प्रस्तुत है।

श्रीमद्भागवत-महापुराण का पठन श्री दिलीपभाई ने जीवन में पहलीबार किया है फिरभी बहुत ही भावपूर्ण एवं क्षतिरहित किया है। संकलित संपूर्ण फिल्म 1 से 7 भागो में प्रस्तुत ठीक वैसे ही की गयी है जैसे मूक बनकर मैंने सुनी है ताकि मेरे स्वयं के विचारों से दुषित ना होकर आप सभी भी 100% शुध्धता से श्रीमद्भागवत-महापुराण सुन सकें। फिल्म के अंतिम भाग-8 में मैंने अपने विचारों को प्रस्तुत किया है।


Comments


bottom of page