top of page

रबी फ़सलों (Rabi crops) के लिए गत ख़रीफ़ मौसम आशीर्वाद समान रहा

गत ख़रीफ़ (Kharif crops) फसलों के अच्छा होने की उम्मीदों पर देर से हुइ लगातार बारिश की झड़ियों ने पानी फेर दिया। SCA VATIKA में भी ख़रीफ़ फ़सल की पैदावार सामान्य से सिर्फ 70% ही अधिक रही

फिरभी कुदरत विपदाओं में भी आशीर्वाद स्वरुप बनती रही है जब हम कुदरत के नियमो को समझें और उनका पालन करें। शुध्धिकृत / जैवीक प्रणाली के तहत Holistic Farming के लिए भीगा-भीगा गत ख़रीफ़ मौसम आनेवाले रबी मोसम के लिए अधिक लाभप्रद (आशीर्वाद) ही रहेगा और किसी भी प्रकार के उर्वरक (chemical or organic) की जरुरत ही नही रहेगी।

इस प्रकार,

कोरोना महामारी के चलते SCA VATIKA लगातार उत्कृष्ट दृष्टांत बनती जा रही है जो मेरे पीछले बहुत ब्लाॅग में विदित है। यह मेरा 126वाँ ब्लाॅग है और आगे भी आपके सहयोग से मेरा प्रयास उत्साहवर्धक बना रहेगा।

यहाँ ज्ञात रहे कि,

गत वर्ष (2019-20) रबी फ़सलों की ऊपज SCA VATIKA में सामान्य से 6.5 गुना रही थी, बगैर किसी प्रकार के उर्वरक और कीटनाशकों के उपयोग के। तद्उपरांत सिंचाई पानी भी सामान्य से सिर्फ 3% ही लिया गया था।

आगामी उत्सवो से भरपूर समय आप सभी के लिए सुरक्षित, आनंदित, सुखदायी और फ़लदायी हो ऐसी प्रभु से प्रार्थना है मेरी।

STAY HOME STAY SAFE


Comments


bottom of page