बाबा रामदेव मंदिर (Temple of Spirit)
- Suresh Gorana
- Sep 8, 2022
- 1 min read
बाबा रामदेव मंदिर हमारे कुल के ईष्ट देव में आस्था का जागृत स्वरुप है। 19 मार्च 2020 को ईष्ट देव की असीम कृपा से विशाल-स्नेहा की बेटी, नीति (मेरी पोती) का आगमन हुआ जिसका कुल की परंपरा अनुसार आज (27 अगस्त 2020) रामदेवजी की दशम पर इस मंदिर में चूरमा के लड्डू में तुलादान हुआ। योगानुयोग नीति ने अपना सर्वपर्थम अन्न भी इसी प्रसाद के रुप में ग्रहन किया। जय बाबा री..
नीति ने अपना सर्वपर्थम अन्न चूरमा के लड्डू के प्रसाद के रुप में ग्रहन किया। जय बाबा री..


Comments