सबके राम, सब में राम
- Suresh Gorana
- Sep 8, 2022
- 1 min read
जय सियाराम🙏
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया और ईसीके साथ सदियों से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया।
आत्मनिर्भर नया भारत को सही दिशा मिली है: “सबके राम, सब में राम” जैसे तत्वज्ञान से।
सत्य ही ईश्वर है; जिसमें सारी आस्था समा जाती है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने आज नया भारत की मजबूत नींव पूरे आत्मविश्वास से एक ऐसे समय में रखी है जब भारत समेत सारा विश्व कोरोना की महामारी से पीडित है और उससे उभरने के रास्ते ढूंढे जा रहें है। कोरोना महामारी से विश्व सीघ्र ही उभर जाएगा और सारा विश्व एक ही परिवार के सूत्र में बँध जाएगा, एक गिलहरी का योगदान भी छोटा नही होता। जय श्री राम 🙏
SCAIE भी संकल्प करते है, एक बूँद ही सही पर सारे विश्व को एक ही परिवार में पिरोने का सपना साकार करेंगे।





Comments