top of page

"घर मे रहो सुरक्षित रहो" यह अब पहले से ज़्यादा जरुरी है

लॉकडाउन कोरोना के सामने जंग में सफल रहा या विफल?

इस प्रश्न का उत्तर कौन दे रहा है उसके उपर निर्भर है।

राजनीतिक कहेगा विफल रहा।

मैं कहता हूँ पूर्णतः सफल रहा।

कोरोना के सामने जंग जीतने के लिए समस्त देशवासियों का तुरंत तैयार होना अत्यंत जरुरी था, जो लॉकडाउन के बिना असंभव था। कैसे और कब? इस चर्चा में समय गँवाना देश को बहुत भारी पड़ जाता।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी का पूरा देश आज रुणी हो गया जब उन्होंने समय गँवाए बिना देशव्यापी पहला लॉकडाउन - 1 का कठौर फ़ैसला लिया। यह मानना ग़लत होगा कि लॉंकडाउन का उद्देश्य कोरोना को ख़त्म करना था। लॉकडाउन कोरोना के सामने सुरक्षित रहने की परिक्षण प्रक्रिया मात्र है जिससे समस्त देशवासियों को ख़ुद को अपने आप सुरक्षित कैसे रहना चाहिए वह सिखाना था बिना किसी बहस में समय गँवाए। आज सभी देशवासी समझ चुके है कोरोना के सामने कैसे अपने आप को सुरक्षित रखना है और इसतरह लॉकडाउन का उद्देश्य पूर्णतः सफल रहा।

मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी और उन सभी सुरक्षाकर्मियों, डाक्टरों और नर्सिंग कर्मचारियों को सत् सत् नमन करता हूँ जिन्होंने इस महायज्ञ में सेवाएँ प्रदान की और अभी भी कर रहे है।

प्रवासी मज़दूरों और घर से दूर फँसे लोगों के दुख और असह्य वेदनाएँ समझी जा सकती है। लेकिन प्रवासी मजदुरो की बेबसी और सड़कों पर घटी दुर्घटना एवं अफ़रातफ़री को राजनीतिक साधन बनाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण रहा जो एकमात्र लॉकडाउन की विफलता रही।

फिरभी यहॉं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की सराहना करनी होगी कि उन्होंने १३५ करोड़ देशवासियों मे अतूट विश्वास रखा और स्वयं धैर्य रखते हुए सभी प्रकार की आलोचनाओं का विष पीते रहे है और एक भी अनुचित आदेश नहीं दिये।

अब लॉकडाउन का उद्देश्य पूरा हुआ है और सभी को ख़ुद को ही कोरोना से सुरक्षित रखना है, (घर में रहते हुए भी और घर के बाहर भी) वह तमाम व्यक्तिगत सावधानियों का खुद ही सख्ती से पालन करते हुए जैसा लॉकडाउन के दौरान सिखाया गया है ताकि कोरोना को अब कोइ मौका ना मिले किसी की भी जान लेने का।

य़ाद रहे कोरोना युगों-युगों तक रहनेवाला है और कभी भी ख़त्म नही होगा। बस उससे संक्रमित व्यक्ति को बचाने का टिका (Vaccine) की उपलब्धि का ईंतजार है।

इसलिए कोरोना की महामारी के चलतेः

  • अधिकतर अपने घरों में ही रहें,

  • दो गज की दूरी बनाए रखें,

  • Mask से मुंह को नाक तक ढके रखें,

  • बार-बार हाथों को साबुन से धोना चाहिए,

  • मुंह, नाक और आँखो को हाथ या अंगुलि लगाने से पहले sanitizer से साफ़ अवश्य करें

  • और सदा आनंदित रहें

  • (Keep the spirit it up...)

"घर मे रहो सुरक्षित रहो" यह अब पहले से ज़्यादा जरुरी है।

ree


 
 
 

Comments


bottom of page