top of page

INDIA completely LOCKDOWN for 21 days


ree

सभी को नववर्ष विक्रम संवत 2077 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नववर्ष आप सबके जीवन में और परिवार में समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।


Dear all,

Relax and stay at home.

This is the most fortunate time in everyone’s life to enjoy together with family at last.


माँ कहती रही बेटा बाहर मत जा;

घर मे ही रह ज़रा...

बेटा नही माना,

कहता माँ चिंता ना कर;

मै अब बड़ा हो गया हूँ...

बेटा कहता रहा बूढ़े पापा को;

पापा बहुत काम कर लिया;

अब ज़रा आराम करो...

पापा नही माने,

कहते बेटा चिंता ना कर;

मै अभी बूढ़ा थोड़े ही हुआ हूँ...

ज्ञानी कहते रहे मत भागो;

अपने भीतर को भी जानो ज़रा;

क्या लेकर आए थे और क्या लेकर जाओग?

कोई भी नही माने,

कहते हम कोई सन्यासी थोड़े ही है...

और आत्ममंथन या आत्मचिंतन रह गया;

अंधेर दुनिया के ओर दौड़ में...


अंततः

जीवन रह गया सिफ़र...

फिर पछताते क्या होवत है;

जब चिड़िया चूग गयी खेत;

कह गये गुरु नानक...

चलो अच्छा हुआ अब;

एक मौक़ा और मिला;

जब कोरोना आ गया...

प्रार्थना है;

(को)ई (रो)ड पर (ना) निकलें;

मान लो प्रधानमंत्री का संदेश...

वर्ना गिनती फिर से शुरु होगी;

हमारे देश की सिफ़र से...


- सुरेश गोराना

25 मार्च 2020

Day 1 of 21 days Lockdown

Comments


bottom of page