top of page

Basant celebrations (बसंत उत्सव) at SCA Vatika


वैसे तो जीवन के हर एक दिन उत्सवमय है। फिरभी कुछ खास दिनों को हम खुशियाँ बाँटते है हमारे अपनों के साथ तब आत्मीय एहसास होता है कि हम सही में जीवन जी रहें है और भरपूर जी रहें है।

और जगह हो SCA Vatika तब तो फिर कहना ही क्या? उस पर भी बसंत ऋतु की बहार हो, होली का रंगोत्सव हो और खेतों में भरपूर पैदावार होने से मन संतुष्ट हो तब क्यों ना हम संगसंग नाचे-गायें और ढेरों स्वादिष्ट व्यंजनों का पूरे एक सप्ताहभर लुफ्त उठाएँ।

SCA Vatika में आयोजित कार्यक्रम का यही एकमात्र उद्देश्य है।


हम ना भूल सकेंगे कभी...


 
 
 

Comments


bottom of page